गुरुवार, 13 अक्तूबर 2016

Mai to paani lene gai mera shyam : Falgun song

मैं तो पाणी लेने गई मेरा श्याम 
मरद चाले अड़-अड़ के 

आ तो कुणसे मरद की है नार 
कि झाला देवे बे-धड़के 

गाल गुलाबी, होठ रसीला, झीणो सुरमो सार 
पाणी भरवा नीसरी , निरख रह्या मोट्यार 
थारी गोरी कलाई पणिहार कि हरी हरी चूड़ी छनके 

आ तो कुणसे मरद की है नार 
कि झाला देवे बे-धड़के

नाजुक बदन म्हारी पतली कमरिया 
सिर पर दो घड़ भारी 
बलम बिना म्हारो फागण सूनो 
मैं जोबण की मारी 
मैं तो परदेशी की नार, मिलण ने मन तरसे 

मैं तो पाणी लेने गई मेरा श्याम 
मरद चाले अड़-अड़ के 






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें